¡Sorpréndeme!

आजम खां के परिवार से मिले आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी | RLD | Azam Khan | Jayant Choudhary

2022-04-20 42 Dailymotion

आजम खां के परिवार से मिले आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी | RLD | Azam Khan | Jayant Choudhary
#RLD #AzamKhan #JayantChoudhary
राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी बुधवार सुबह समाजवादी पार्टी के कद्दावार नेता आजम खां के घर पहुंचे। यहां पर उन्होंने आजम खां की पत्नी डॉ. तजीन फात्मा और बेटे एवं स्वार सीट से विधायक अब्दुल्ला आजम से मुलाकात की। इसके बाद वो बिलासपुर के लिए रवाना हो गए। जयंत चौधरी की आजम खां के बेटे और पत्नी से ये मुलाकात मौजूदा हालातों में प्रदेश का सियासी पारा बढ़ाने वाली लग रही है, क्योंकि इस मुलाकात के बाद आजम खां के सपा को अलविदा कहने की आशंकाओं की चर्चा ने और जोर पकड़ लिया है।